सत्यम में विदेशी मेहमान

सत्यम बना विकास पत्रकारिता में विदेशिओं के लिए शोध का विषय

मैनपुरी। जिले में विकास पत्रकारिता की शरुआत करने वाला सत्यम चेनल अब विदेशिओं को भी आकर्षित करने लगा है.प्रदेश के अति पिछडे जिलों में शुमार मैनपुरी में विकास पत्रकारिता के जरिये सत्यम ने जनता को जागरूक बनाने का काम किया है.देश में बड़ते संचार के साधनों से आम जनता को किस तरेह से जागरूक बनाया जासकता है इसके लिए केनबरा युनिवर्सटी के ''प्रो.कोलिन बटलर'' ने सत्यम को एक शानदार उदहार बताया.कोलिन के मुताबिक सत्यम ने मैनपुरी जनता पर बेहद कम समय में अपनी विशेष छाप छोडी है.कोलिन ने सत्यम में युवा कर्मियों को देख कर कहा कि सत्यम जिले के युवाओं को भी नई दिशा देने का काम कर रहा है,सत्यम के ऑफिस में कोलिन का फुल माला पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया गया.इस अवसर पर समस्त सत्यम परिवार मोजूद रहा.

Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment