एडीएम ने जब्त किए 3 ट्रैक्टर,एक जेसीबी


अपर जिलाधिकारी शेषनाथ से सीवर लाइन के कार्य पर होने वाली मिट्टी खनन पर रायल्टी न जमा करने पर 03 ट्रैक्टर व 01 जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 134 किलोमीटर एरिया में सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है उस कार्य पर नियमानुसार मिट्टी खनन पर रायल्टी जमा करनी है। परंतु कई बार मौखिक और लिखित रूप से रायल्टी जमा कराने को कहा गया परंतु सम्बन्धित द्वारा रायल्टी जमा नहीं की गई।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रायल्टी समय से जमा न करने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि जब्त किये गये वाहनों पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है और जुर्माना अदा न करने पर 3/57 में चालान किया जायेगा।

Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment