नाटक का मंचन कर बच्चो की हरे पेड़ न काटने की गुजारिश


सेन्ट मेरीज स्कूल के आश्रम रोड स्थित ब्रांच में आज दिनांक 16 सितम्बर 2009 को ओजोन दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग पेशकश प्रस्तुत की तथा अपने कार्यक्रम के द्वारा सभी को संदेश दिया कि पेड़ पौधे न सिर्फ जानवरों के लिए जरूरी है बल्कि इसमें मनुष्य का भी हित निहित है। बच्चों ने अपने नाटकों के द्वारा सभी को बताया कि किस तरीके से पेड़ कटने से सभी प्राणियों में त्राहि-त्राहि मच रही है। बच्चों द्वारा पेड़ पौधों के कटने से किस तरह से पशु पक्षी आदि परेशान हैं। नाटक को पशु पक्षियों के रूप धरकर जैसे शेर, चीता, हाथी, कोयल, मोर, हंस, बंदर आदि को व्याकुल होते हुए दिखाया तथा पेड़ों को न काटने हेतु आह्वान किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मनोरमा दास ने सभी बच्चों को एक-एक पेड़ लगाने की सलाह दी ताकि जो पर्यावरण प्रदूषित हो गया है उसे दोबारा से हरा भरा किया जा सके।

Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

1 टिप्पणियाँ:

  1. Dear Editor,

    your steps are very much appreciating for making online edition of satyam news...

    All the best

    ReplyDelete