मैनपुरी। जिले मैं नशे का कारोबार अपनी गहरी जड़ें जमा चुका है.इस नशे का सबसे बुरा असर जिले की युवा पीडी पर पड़ रहा है.१७ मार्च को नगर के रामलीला मैदान से एक किशोर को चोरी करते हुए पकड़ा गया.ये किशोर पड़ोस के ही एक घर से गेस सिलेंडर चुराने की कोसिस कर रहा था.चोरी करते ही किशोर को पकड़ लिया गया. पकडे जाने के बाद इस किशोर का कहना था की वो स्मेक पिने का आदि है.इसी नशे को पुरा करने के लिए उसने आज चोरी करने की कोशिस की.नशे की लत से इस किशोर से पुरा मोहल्ला परेशान है.इससे पहले भी मोहल्ले मैं चोरी की बारदातें हो चुकी हैं. इस किशोर ने ये भी बताया की वो नगर मैं स्मेक कहाँ से खरीदता है.राजू नाम के सख्स से ये स्मेक खरीदता था.मैनपुरी मैं नशे का शोकिनो की संख्या तेजी से भड रही है.लोग इस महंगे नशे आदि हो रहे हैं.सम्बंधित विभाग जान कर भी चुप है.ये चुप्पी मैनपुरी के युवा को डस रही है.सम्बंदित विभाग की जिमेंदारी के साथ साथ समाज के जागरूक लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है.वो इसके खिलाफ मुहीम शुरू करे ताकि आने वाली पीडी को गलत रस्ते पर जाने से रोका जा सके.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment