हिंसा मुक्त होगा मैनपुरी का इसबार का इल्क्शन


मैनपुरी.डीएम मिनिस्ती के तेबर कम होनेका नाम नही ले रहें हैं.आज डीएम जागीर ब्लाक के तीन गावों के दोरे पर निकली तो अधिकारिओं के होश उड़ते नजर आए.पुरे अमले के साथ जागीर ब्लाक के सगामई.जागीर और मेदेपुर में पहुंची तो डीएम की झलक देखने के लिए लोगों को उताबला देखा गया.डीएम ने गाड़ी से उतरते ही अधिकारिओं से जानकारी लेना शुरू कर दिया.कानूनगो और लेखपाल को डीएम ने सस्पेंड कर दिया.ग्रामीणों का कहना था की ये दोनों कर्मचारी जनता की शिकयतों को नही सुनते इतना सुनते ही डीएम ने कानूनगो और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया.डीएम ने पुलिस को निर्देश दिए है की गावं से सभी अराजक तत्त्बों के खिलाफ करवाई करें.गोर तलब है जागीर ब्लाक के कुछ गावों में मतदान के दोरान हिंसा और लुटपाट की बारदात हो चुकी हैं ऐसे में इस बार का प्रशासन कोई कोर कसर नही रखना चाहता है.जिस ढंग से मैनपुरी का प्रशासन तेयारिओं में जुटा है उससे लगता है इसबार का लोकसभा चुनाव पुरी तरह से हिंसा मुक्त होगा जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक सुखद बात होगी. साथ ही मिनिस्ती मैनपुरी की पहली महिला डीएम होंगी जो मैनपुरी में शानदार इल्क्शन कराने के लिए याद की जाएँगी.
Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment