ऐसे किया प्रत्यासियों ने पर्चा फाइल
अमर सिंह नामाकन के बाद मीडिया के सवालों का जबाव देते हए
जबाव देते संजय दत्त
नामाकन स्थल के बाहर मुलायम सिंह का इंतज़ार करतीं जाया
नामाकन स्थल से बाहर लोटते प्रो.राम गोपाल यादव
नामाकन स्थल के बाहर मुलायम सिंह का इंतज़ार करतीं जाया
नामाकन स्थल से बाहर लोटते प्रो.राम गोपाल यादव
नामाकन करके लोटते मुलायम सिंह
पर्चा फाइल करते बी एस पी के विनय शाक्य
१५ वी लोकसभा के लिए मैनपुरी से कुल १७ प्रत्यासिओं ने नामाकन किया है.बीएसपी से विनय शाक्य.सपा से मुलायम सिंह और बीजेपी से तृप्ति शाक्य के बीच ही मुख्य लड़ायी मानी जा रही है.मैनपुरी के १४ लाख मतदाता इस बार अपना प्रत्यासी चुनेगी.विकास के मुद्दों को काम तरजीह मिलती हुयी.जातिगत वोट ही इस बार ज्यादा अहम् भूमिका निभाता दिख रहा है.मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए ७ मई को मतदान है.जिसके लिए सभी राजनेतिक दलों ने प्रचार तेज़ कर दिया है.
jONY
ReplyDeletePhotos are interestingly speaking the whole story about election.Keep aware ur viewers with latest news of Mainpuri.