बवाले जान :- सीवर लाइन योजना


नगर में नागरिकों को सुविधा देने के नाम पर शुरू हुयी सीवर लाइन योजना फिलहाल तो नगरवासियों के लिये बवाले जान बनी हुयी है। नगर के प्रमुख मार्ग हो या नगर की दर्जनों गलियां हर जगह सीवर लाइन के निर्माण से सड़कें खुदी पड़ी हैं। फलस्वरूप लोगों का आवागमन पिछले 6 माह से प्रभावित बना हुआ है। अब जबकि सीवर लाइनें डाली जा चुकी हैं। क्षतिग्रस्त सड़कें ठीक नहीं कराई जा रही हैं। नगर की छोटी सड़कों को नगर पालिका तथा बडे़ मार्गो को लोक निर्माण विभाग को दुरुस्त करना है। नगरपालिका ने तो निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है परंतु लोक निर्माण विभाग निर्माण के बावत अब कोई कार्रवाई शुरू नहीं कर सका है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्ष से सीवर लाइनों की खुदाई का कार्य चल रहा है। नगरवासियों को पहले तो सड़कों की खुदाई से आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाइन खोद कर डाल दी गयी। लाइनें भी बिछ गयीं। तो धूल, जलभराव से लोगों का आवागमन प्रभावित होने लगा जो अभी भी इसी स्थिति में है। नगर के भांवत रोड, पावर हाउस रोड, राधारमण रोड, स्टेशन रोड पर क्षतिग्रस्त सड़कों को निर्माण विभाग को ठीक करना है। इन मार्गो पर सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो गया है अब सड़क ठीक होने है मगर लोक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त मार्गो को ठीक नहीं करा रहा। विभागीय अधिशासी अभियंता बरसात का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। नगर के मोहल्ला वंशी गौहरा, खरगजीतनगर, बैंक कालोनी, आवास विकास, नटराज होटल वाली गली आदि मोहल्लों में भी गलियों में लाइनें डाल दी गयी हैं। मगर इन गलियों को भी अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। इस बावत नगर पालिका अध्यक्ष आलोक गुप्ता का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़कों को इंटरलॉकिंग ईटों से बनाया जायेगा। पहले चरण में दो करोड़ रुपये के टेंडर डाले जा चुके हैं। यह प्रक्रिया पूरी हो गयी है। शीघ्र ही काम शुरू हो जाएगा। शेष सड़कों के लिये भी दो करोड़ रुपये के टेंडर भी शीघ्र डाले जायेंगे।

Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment