आस्ट्रलिया के बाद अब नीदरलैंड में फैली सत्यम की लोकप्रियता
सत्यम की लोकप्रियता अब मैनपुरी तक ही नहीं रह गयी है.विकास पत्रकारिता के शोकिन और उसमें रूचि रखने वालों के लिए सत्यम पहली पसंद बन रहा है. १८ लाख की आवादी वाले अति पिछडे जनपद मैनपुरी में विकास पत्रकारिता की एक मिसाल पेश की है.यही वजह है अब विदेशियो के लिए सत्यम शोध का विषय बन गया.आस्ट्रेलिया के बाद नीदरलैंड के फ्रेंसिस और हंड्स ने सत्यम का दौरा किया.सत्यम पहुंचकर दोनों ने इसके काम करने के बारे में जानकारी जुटाई.उनका कहना था कि सत्यम ने इस पिछडे जनपद को एक नई सोच देने का काम किया है.साथ ही लोगों की जीवन शैली को विकसित करने का प्रयास किया है.फ्रंसिस का कहना था की सत्यम ने जिले के शोषित और पीडतों को आवाज़ देना का काम भी किया है.
लगे रहो भैया !
ReplyDelete