मानकों की अनदेखी पर डीएम बिफरे

कांशीराम शहरी आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों के निर्माण में मानकों की अनदेखी कर बनाए गए पिलर ईटों में गुणवत्ता की कमी, नदी की बालू के प्रयोग को देख झल्लाये जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने अवर अभियन्ता शंभू दयाल को निलंबित करने, ब्लाक 53 के ठेकेदार उदयभान के विरुद्ध घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर कार्यवाही करने, डेढ़ पिलर को तोड़कर पुन: बनवाने, घटिया किस्म की ईट की जांच प्रयोगशाला में कराने, सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरे कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि 4 मंजिला आवासों में कई स्थानों पर भूमि तक की चौड़ाई चौथी मंजिल की दीवार की चौड़ाई से ज्यादा है। कई स्थानों पर दीवारें टेढ़ी है, कई स्थानों पर पिलर भी टेढ़े पाए गए। निर्माण में प्रयोग की जा रही ईट मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्माण स्थान से तत्काल ईट हटवाने, ईटों की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासों के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गयी है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कार्यो में गुणवत्ता नहीं आ रही है। उन्होंने आवासों का निर्माण कर रहे विभिन्न एजेन्सियों, ठेकेदारों को निर्देशित किया कि वे मानकों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य कराये। निर्माण कार्यो में कमी पाए जाने पर दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment