मैनपुरी। १५ लोकसभा के चोथे चरण का मतदान ७ मई को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया.प्रशासन की तेयारिओं और चुनाव आयोग की शक्ति का नतीजा रहा की इस बार के चुनाव मैं हिंसा नही हुयी.जिले मैं २००४ के मुकाबले वोट का प्रतिशत काम रहा.इस बार ५० फीसदी ही मतदान हुआ.जिस कारण सभी राजनेतिक दलों की मुश्किलें बढ गईं हैं.इस बार के मतदान मैं गावों मैं जमकर मतदान किया गया.मैनपुरी मैं किस तरह किया गया मतदान और मतदातों को लुभाने के लिए किस तरह किया गया प्रचार पेश है तस्वीरों में ...............
लोकतंत्र में gehri ashtha. गावं की एक पोलिंग पर एक बुजुर्ग मतदान के लिए जाता।
पहचान पत्र के sath वोट डालने के लिए लाइन में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए
मतदान स्थल पर चोकसी करता सेना का जवान
Dear Jony
ReplyDeleteI was eager to know that how election conducted in Mainpuri...Even i got some news through some newspaper and news channel but whole coverage was not sufficient and touching. Your blog provided some brilliant photo and story about this General Election...Now i am feeling quenched with news.Congrats for beautiful coverage.