शशिशेखर ने हिंदुस्तान में पूरे किये एक साल


एक साल कब बीत गया पता ही नहीं चला....देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप हिंदुस्तान में बतौर प्रधान सम्पादक शशिशेखर जी ने एक साल पूरा कर लिया है।लेकिन महज एक साल पूरा कर लेने के लिए वे बधाई और शुभकामनाओं के पात्र नहीं है....इन 365 रातों में उनके निर्देशन में छपे हिंदुस्तान ने एक नया और अनोखा कीर्तमान रचा है जिसके लिए हिंदी के सुधि पाठकों को शशिशेखर जी को बधाई और शुभकामनायें देनी चाहिए.4 सितम्बर 2009 को शशि जी को हिंदुस्तान ग्रुप की कमान सम्भालने के बाद हिंदुस्तान ने इन 365 दिनों में हर दिन जैसे कीर्तमान रचे है.पत्रकारिता की एक अनूठी मिशाल पेश की है.समाजिक कार्यों में दखल बढ़ाया.दबे-पिछड़े जनपदों की प्रतिभाओं को एक ऐसा रास्ता दिखाया...जो भारत के सुंदर भविष्य की तक़दीर बन सकती है.ये सब शशि जी की दूरदर्शिता का परिणाम मान सकते है.आधुनिक हिंदी पत्रकारिता में उनका योगदान नए पत्रकारों के लिए एक नजीर है.आज हिंदुस्तान की लोकप्रियता झारखण्ड जैसे राज्यों तक पहुँच चुकी है.हिंदुस्तान के पाठकों की संख्या ज्यामिति विधि से बड रही है......शशि जी बचपन से ही अखबार निकलना चाहते थे....और उन्होंने ऐसा किया भी॥ आज हिंदुस्तान के एक दर्ज़न से अधिक संस्करण देश के अलग अलग कोनों से प्रकाशित हो रहे है.कभी हार मानने वाले और सदा नया करने पर यकीन वाले शशि उन सम्पादकों की श्रेणी में है जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा और नई जमीन दी है.गजब के व्यवसायिक दबाव में हिंदी पत्रकारिता की रोचकता और महत्त्व को कैसे बनाये रखा जाकता है....कोई शशि जी से सीखे.उनकी पत्रकरिता में एक युवा की तरह नया पन और पाठकों को हर पल कुछ नया देने का जुनून उनकी पत्रकारिता में साफ़ झलकता है.....अखबार की बारीकियां और पाठक की रूचि....हर पहलु पर उनका विज़न कुछ अलग और असरदार लगता है.हिंदी अख़बारों में खबर के साथ फोटो की अहमियत शशि जी ज्यादा भला कौन समझेगा.... आज़ादी के बाद शशिशेखर हिंदुस्तान के ही नई बल्कि भारत के काबिल सम्पादकों में है....जो रचनात्मकता.....कलात्मकता और प्रयोगधर्मिता के लिए सदा जाने जायेगें....ऐसे सरस्वती पुत्र को हिंदुस्तान में एक साल पूरे होने पर ढेरों शुभकामनाये....
**हृदेश सिंह ***
Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

2 टिप्पणियाँ:

  1. हमारी ओर से भी शशिशेखर जी को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  2. hye hridesh... 1 day u and your team will b on the top... wish u a very bright future of ur channel.

    ReplyDelete