श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी


मैनपुरी का पहला एतिहासिक युवा महोत्सव
मार्च का दिन मेरे जीवन का बेहद खास दिन था.५०० साल पुरानी मैनपुरी की एतिहासिक श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में युवा महोत्सव आयोजित कर रहा रहा था.मेरे लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं थी.प्रदर्शनी के कादम्बरी मंच पर मैंने पांच साल पहले युवा महोत्सव कराने का फैसला किया था.मेरा ये ख्वाब इतनी जल्दी हकीकत में तब्दील हो जायेगा....कभी सोचा था.मैनपुरी की आबादी लगभग २०-२२ लाख है.जिसमें २६ फीसदी युवा हैं.जिले के युवाओं का विकास बेहद धीमा हैउनके पास कुछ करने का ज़ज्बा तो है लेकिन विज़न की कमी है. इसका अहसास मुझे तब हुआ जब इस महोत्सव को देखने और सुनाने के लिए मंच के हाल में दस हज़ार से भी अधिक लोग एकत्र हुए.इस हाल में आभी तक की ये सबसे ज्यादा भीड़ थी.ये मैनपुरी की जनता का मेरे लिए प्यार भी था.जनता का ये हुजूम इस बात की बार-बार पुष्टि कर रहा.महोत्सव सफल रहा.महोत्सव कराने का मकसद मैनपुरी के युवाओं के प्रतिभा को निखारना और मैनपुरी की युवा शख्सियतों को एक साथ इस मंच पर पेश करना था.ताकि मैनपुरी की तमाम जनता इस बात को बखूबी समझ सके कि उनके जिले के युवा भी कुछ असर रखते है.महोत्सव कि शुरुआत सेमीनार से हुई.सेमीनार को सफल बनाने में मैनपुरी प्रशासन का शुक्रिया कहना चाहूँगा.खास तौर पर जिलाधिकारी सच्चिदानद दुबे.मुख्य विकास अधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह और उपजिलाधिकारी जयशंकर दुबे का इन सभी अधिकारिओं ने महोत्सव में शासन की युवाओं के लिए जारी योजनाओं की जानकारी दी.महोत्सव में दिल्ली.पूना.राजस्थान.बिहार और पंजाब के शिक्षाविदों.मीडिया जगत.साहित्य.समाज सेवी.उधोगपति.राजनेता.डॉक्टर.बैंक कर्मी आदि ने भाग लिया.
महोत्सव में युवा अधिकारी /कर्मचारी.मेधावी छात्र.पुलिस अधिकारी /कर्मी का भी सम्मान किया गया.इस मोके पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.जिसमें दिल्ली वालीवुड.टीवी जगत की नामचीन हस्तियों ने जलवा बिखेरा.
Share on Google Plus

About VOICE OF MAINPURI

1 टिप्पणियाँ:

  1. वाकई......यह आयोजन ऐतिहासिक था........मगर संयोजक के रूप में आपका काम बहुत अच्छा रहा......जिस तरह सलीके
    से कार्यक्रमों को पिरोया गया वो अद्भुत था........आपको और पुरे सत्यम परिवार को हमारी बधाई.....

    ReplyDelete