
मैनपुरी। अजय कुमार मिश्रा को चुनाव आयोग ने मैनपुरी का नया एस पी बनाया है.अजय कुमार मिश्रा युवा पुलिस अफसर हैं.उनको जानने वालो की राय मैं अजय एक सख्त और इमानदार पुलिस अफसर हैं.उनकी मैनपुरी तेनाथी के बाद उनके बारें मैं मुझे कुछ रोचक और प्राभावित करने वाली जानकारियाँ मिली.अजय कुमार प्रदेश के ही बलिया जिले के रहने वाले हैं.धून के बेहद पक्के अजय का अकादमिक बेकग्राउंड बेहद शानदार रहा है.बनारस मैं रह कर उन्होंने पीजी डिग्री हासिल की.यहीं से उन्होंने प्रशासनिक सेवा मैं जाने का फ़ैसला किया.लगन और धून के पक्के अजय ने २००३ मैं आई ऐ एस की परीक्षा पास. इस परीक्षा मैं अजय ने एक साथ दो कीर्तमान रचे.अब्बल उन्होंने इस परीक्षा मैं ५ वा स्थान हासिल किया.दूसरा उन्होंने इस परीक्षा मैं आई पी एस को चुना. हिन्दी विषय मैं उन्होंने सर्बाधिक अंक पाकर ऐसा रिकॉर्ड बनया जो आज भी इतिहास है . देश की सर्वोच्च सेवा मैं ५वा स्थान पाने के बाद भी उन्होंने आई ऐ एस
बनने की बजाये एक आई पी एस बन कर समाज की सेवा करने की ठानी.वो चाहते तो एक कलेक्टर बन कर भी नोकरी कर सकते थे.बाबजूद भारतीय पुलिस सेवा को चुना.शायद उन्हें अपने इस निर्णय पर गर्व भी है.पुलिस की उन्हें जबर्दस्त समझ है ये रिस्क मैं इसलिए ले सकता हो क्यूंकि उनका बचपन इसी माहोल मैं बीता है.पुलिस लाइन मैं बने पीले रंग के टाईप २ क्वाटर आज भी इस होनहार पुलिस अफसर की कहानी कहते हैं.अजय के पिता पुलिस मैं कांस्टेबल हैं.शायद पिता को देखा कर वे पुलिस मैं आए.कुल मिलाकर ये गोरव की बात है की जिले को अजय मिश्रा जैसे पुलिस अफसर मिलने जा रहे हैं.इसलिए मैनपुरी की जनता को मिलकर
कहना चाहिए अजय वेलकम टू मैनपुरी.......
apke sath hum bhi kehte hain welcom to mainpuri ajay ji.
ReplyDelete